Patna News : हार्डिंग पार्क में पौधों से बनेंगी जानवरों की आकृतियां

वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क (हार्डिंग पार्क) को और आकर्षक बनाने के लिए पौधों से अलग-अलग जानवरों की आकृतियां बनायी जायेगी. इसी हफ्ते से यह कार्य शुरू होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 1:36 AM

संवाददाता,पटना : वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क (हार्डिंग पार्क) को और आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग जानवरों की टॉपिएरी (आकृति) लायी गयी है. 22 अलग-अलग जानवरों के आकार में बनी इस टॉपिएरी का इस्तेमाल पौधों और झाड़ियों को इनके आकार के तर्ज पर ढालना है. छह लाख रुपये से लायी गयी टॉपिएरी में हाथी. जिराफ, शेर, बाघ, भालू, गैंडा, हिरण, डायनासोर आदि जानवरों की आकृतियां शामिल हैं. चार से 12 फुट की इन आकृतियाें को जल्द ही पार्क के अलग-अलग हिस्सों में चिह्नित कर रखा जायेगा. फिर इसमें ट्यूब मेंं पौधों को लगाया जायेगा, फिर इन्हें टॉपिएरी में प्लेस किया जायेगा. इसी हफ्ते से इसे लगाने का कार्य शुरू होगा. यह पूरा कार्य होने में छह महीने से लेकर सालभर का वक्त लगेगा.

टेंसाइल स्ट्रक्चर का कार्य हुआ पूरा

हार्डिंग पार्क में कुछ महीने से टेंसाइल (शेड) स्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर कार्य चल रहा था, जो अब पूरा हो गया है. इस पार्क में पांच जगहों पर टेंसाइल स्ट्रक्चर तैयार किया गया है. इनमें जिम, चिल्ड्रेन पार्क, बास्केटबॉल ग्राउंड, फुटबॉल और क्रिकेट ग्राउंड शामिल हैं.

रेनगन का इस्तेमाल कर क्रिकेट व फुटबॉल मैदान को किया जा रहा मेंटेन

इन सभी जगहों पर टेंसाइल स्ट्रक्चर का आकार अलग-अलग है, जिनमें अंब्रेला, वेब और सेमी सर्कुलर शामिल हैं. इस तरह के आकार का शेड फिलहाल इसी पार्क में है. इस पर 26 लाख रुपये खर्च हुए हैं. क्रिकेट और फुटबॉल ग्राउंड में रेनगन का इस्तेमाल कर खेलने का ग्राउंड मेंटेन किया जा रहा है. वहीं, क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस के लिए नेट लगाने का कार्य पूरा हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version