दानापुर के हरेंद्र और दीघा की नीतू ने जीता प्रथम पुरस्कार

सुधा डेयरी में आयोजित दही खाओ इनाम पर प्रतियोगिता में दानापुर के हरेंद्र यादव ने तीन मिनट में 3 किलो 655 ग्राम और महिलाओं में दीघा, पटना की नीतू देवी ने तीन मिनट में 2 किलो 587 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:16 AM

दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता पटना डेयरी प्रोजेक्ट में सम्पन्न : हरेंद्र यादव ने तीन मिनट में 3 किलो 655 ग्राम और नीतू देवी ने तीन मिनट में 2 किलो 587 ग्राम दही खाकर जीता प्रथम पुरस्कार प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ सुधा डेयरी में आयोजित दही खाओ इनाम पर प्रतियोगिता में दानापुर के हरेंद्र यादव ने तीन मिनट में 3 किलो 655 ग्राम और महिलाओं में दीघा, पटना की नीतू देवी ने तीन मिनट में 2 किलो 587 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया. दही खाने के लिए तीन मिनट का समय निर्धारित था. इसमें 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि पटना डेयरी प्रोजेक्ट सुधा डेयरी में दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड व अन्य राज्यों से प्रतियोगियों ने भाग लिया. प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं वरिष्ठ नागरिक वर्ग में भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय परस्कार से पुरस्कृत किया गया. विजयी प्रतिभागियों को संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, प्रबंध निदेशक रूपेश राज, निदेशक मंडल सदस्य बासुकीनाथ सिंह व निदेशक मंडल सदस्य कामता यादव ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में दानापुर के हरेन्द्र यादव ने तीन मिनट में 3 किलो 655 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार, संपतचक के अजीत कुमार ने 3 किलो 451 ग्राम दही खाकर द्वितीय पुरस्कार और लोदीपुर के अमित कुमार ने 3 किलो 360 ग्राम दही खाकर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. वहीं महिला वर्ग में दीघा की नीतू देवी ने तीन मिनट में 2 किलो 587 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार, अलीनगर की रोजी परवीन ने 2 किलो 254 ग्राम दही खाकर द्वितीय पुरस्कार और राजीव नगर की नीरू कुमारी ने 2 किलो 157 ग्राम दही खाकर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में जहानाबाद के प्रणय शंकर कांत ने तीन मिनट में 3 किलो 375 ग्राम दही खाकर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया. पटना डेयरी प्रोजेक्ट के अध्यक्ष संजय कुमार ने सुधा के उत्पादों को दैनिक उपयोग में लाने का सुझाव दिया. प्रबंध निदेशक रूपेश राज ने बतया कि प्रतियोगिता 14 वर्षों से आयोजित हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version