बिहार विधानसभा अध्यक्ष के बाद अब भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने भी सूबे के पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये हैं. बिहार के शासन की तुलना उन्होंने डाकू राज और मुगल राज से की है. मुजफ्फरपुर के एसपी के ऊपर आरोप लगाते हुए उन्होंने अफसरशाही और करप्शन का दावा कर पुलिस को घेरा है.
भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने शनिवार को विधानसभा परिसर में शासन पर सवाल खड़े किये. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये और वर्तमान शासन की तुलना डाकूराज और मुगलराज से कर दी. बचौल अपने किसी रिश्तेदार से जुड़े विवाद को लेकर पुलिस पर हमला बोल रहे थे. उनकी शिकायत पर भी पुलिस ने पहल नहीं की और उनसे गलत व्यवहार किया गया, ऐसा आरोप बचौल ने लगाया.
भाजपा विधायक ने कहा कि हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में उनके बहनोई (कुटुंब) रहते हैं और उनका जमीन से जुड़ा एक विवाद चल रहा है. हथौड़ी थाना ने उनसे घूस के पैसे लिये लेकिन विवाद स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची. उन्होने कहा कि मेरे रिश्तेदार ने जब ये शिकायत की तो मैने इस पूरे मामले से मुजफ्फरपुर के एसपी को अवगत कराया. लेकिन एसपी ने मुझसे बेहद ही गलत तरीके से बात की और कहा कि राजनीति के लिए आपलोग कुछ भी आरोप लगा देते हैं.
हरिभूषण ठाकुर बचौल से जब मीडिया ने अफसरशाही से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये अफसरशाही नहीं है बल्कि डाकूशाही है और मुगलराज में भी ऐसा हाल नहीं था. कहा कि अभी नीचे लेवल पर दुर्दशा है और सरकारी पदाधिकारी लूटने के अलावे और कोई काम नहीं कर रहा है. बीडीओ, सीओ, थाना वगैरह पैसा उगा रहे हैं. उन्होंने जदयू और भाजपा को चेतने की सलाह दी और कहा कि अगर नहीं सुनी जाएगी तो आगे परिणाम बुरे होंगे.