कैंपस : पीयू : हर्ष हत्याकांड में शामिल आरोपित अमन कुमार को भी किया गया निष्कासित

पटना लॉ कॉलेज कैंपस में हर्ष राज की हत्या में शामिल एक और आरोपित अमन कुमार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निष्कासित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 8:08 PM

संवाददाता, पटना

पटना लॉ कॉलेज कैंपस में हर्ष राज की हत्या में शामिल एक और आरोपित अमन कुमार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निष्कासित कर दिया है. अमन कुमार पटना कॉलेज के इतिहास विभाग के पार्ट 3 सत्र 2021-24 का छात्र है. मनेर निवासी सुनील कुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार के अंतिम परीक्षाफल के प्रकाशन पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है. इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से हर्ष हत्याकांड में शामिल पटना कॉलेज के बीएमसी विभाग के सेमेस्टर छह के छात्र आदित्य राज को भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने निष्कासित कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि इनके अलावा भी हर्ष हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपित अगर विश्वविद्यालय के छात्र पाये जाते हैं, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

विश्वविद्यालय के अधिकतर ब्वॉयज हॉस्टल हुए खाली

पटना विश्वविद्यालय की ओर से हर्ष हत्याकांड के बाद सभी ब्वॉयज हॉस्टल को शुक्रवार शाम चार बजे तक खाली करने का निर्देश दिया गया था. शुक्रवार की देर शाम तक पटना कॉलेज, सायंस कॉलेज और पीजी हॉस्टल पूरी तरह से खाली हो गये हैं. हालांकि कुछ ब्वॉयज हॉस्टल देर शाम तक पूरी तरह खाली नहीं हुये थे. विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि सभी 13 ब्वॉयज हॉस्टल में अधिकतर हॉस्टल में रह रहे छात्रों ने हॉस्टल खाली कर दिया है. उन्होंने बताया कि पूरी तरह खाली हुए हॉस्टल में वार्डन की ओर से फिलहाल ताला लगाया गया है. चार जून को पुलिस प्रशासन की ओर से हॉस्टल को सील कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version