Patna : हर्ष हत्याकांड के आरोपित छात्र प्रकृति व राहुल पीयू से निष्कासित
बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या के मामले में आरोपित छात्र प्रकृति आनंद और राहुल कुमार को पटना यूनिवर्सिटी ने निष्कासित कर दिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इनके रिजल्ट के प्रकाशन पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी है.
संवाददाता, पटना: बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या की घटना में शामिल पटना कॉलेज के राजनीति शास्त्र ऑनर्स पार्ट थ्री सत्र 2021-24 के छात्र प्रकृति आनंद (पिता गौतम कुमार, नारेपुर बैंक बाजार, बछवारा, बेगूसराय) और पटना कॉलेज के मनोविज्ञान ऑनर्स पार्ट थ्री सत्र 2021-24 के छात्र राहुल कुमार (पिता इंदल प्रसाद, मौलानगर, अतरी, गया) को पटना यूनिवर्सिटी ने निष्कासित कर दिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इनके अंतिम परीक्षाफल के प्रकाशन पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी है. इस संबंध में पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि 29 मई को ही पीयू प्रशासन ने बैठक में निर्णय लिया था कि कैंपस में इस तरह की घटना में शामिल सभी लोगों को पीयू ने निष्कासित कर दिया जायेगा. इसी आलोक में लगातार पीयू प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.
आशु की हत्या के मामले में बदमाशों की हुई पहचान
कदमकुआं थाने के दरियापुर रोड में 19 मई को युवक अंशु कुमार उर्फ आशु की हत्या के मामले में पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है. लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आशु पाटलिपुत्र कॉलोनी का रहने वाला था. उसकी हत्या दो दोस्तों ने ही आपसी विवाद में की है. उन लोगों ने कॉल करके आशु को बुलाया था और गोली मार कर हत्या कर दी थी. आशु नशे का आदी था और पूर्व में कोतवाली थाने से हत्या व लूट के केस में जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि दोनों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है