पटना. कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में आयोजित 33वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब हरियाणा ने जीता लिया़ बुधवार को खेले गए फाइनल मैच में हरियाणा ने राजस्थान को 35-33 अंकों से पराजित किया. बिहार राज्य कबड्डी संघ की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता में पहले हाफ में हरियाणा की टीम 20-13 से आगे थी. दूसरे हाफ में राजस्थान की टीम ने वापसी की और एक समय ऐसा आया, जब मुकाबला 30-30 की बराबरी पर आ गया. लेकिन हरियाणा की खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच को जीत कर अपनी टीम को चैंपियन बनाया. मुख्य अतिथि खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेन्दर, विशिष्ट अतिथि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर प्रियंका पिलनिया और पूजा ने विजेता और उपविजेता टीम की खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया़ अतिथियों का स्वागत बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह ने किया़
BREAKING NEWS
पटना में राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका कबड्डी के दंगल में हरियाणा चैंपियन
फाइनल मैच में हरियाणा ने राजस्थान को 35-33 अंकों से पराजित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement