पटना में राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका कबड्डी के दंगल में हरियाणा चैंपियन

फाइनल मैच में हरियाणा ने राजस्थान को 35-33 अंकों से पराजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 1:05 AM

पटना. कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में आयोजित 33वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब हरियाणा ने जीता लिया़ बुधवार को खेले गए फाइनल मैच में हरियाणा ने राजस्थान को 35-33 अंकों से पराजित किया. बिहार राज्य कबड्डी संघ की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता में पहले हाफ में हरियाणा की टीम 20-13 से आगे थी. दूसरे हाफ में राजस्थान की टीम ने वापसी की और एक समय ऐसा आया, जब मुकाबला 30-30 की बराबरी पर आ गया. लेकिन हरियाणा की खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच को जीत कर अपनी टीम को चैंपियन बनाया. मुख्य अतिथि खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेन्दर, विशिष्ट अतिथि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर प्रियंका पिलनिया और पूजा ने विजेता और उपविजेता टीम की खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया़ अतिथियों का स्वागत बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह ने किया़

Next Article

Exit mobile version