22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: हथिया नक्षत्र के शुरू होते ही IMD ने 72 घंटे का जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश

Bihar Monsoon Update: पटना व आसपास के क्षेत्रों में रविवार को देर शाम बारिश की शुरुआत हुई. रात करीब साढ़े नौ बजे तक मध्यम बारिश के कारण तापमान में कमी दर्ज की गयी.

Bihar Monsoon Update: हथिया नक्षत्र के एक्टिव (Hathiya Nakshatra active in bihar) होने के साथ ही प्रदेश में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ( IMD forecast) ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटें में बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और पश्चिमी चंपारण जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही राज्य के अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान भागलपुर, बांका, कटिहार, पूर्णिया और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, वैशाली, पटना, भोजपुर में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवातीय प्रभाव के कारण प्रदेश के अधिकतर भागों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. 3 और 4 अक्टूबर को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी. 5 अक्टूबर को भी प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़ कर पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.

Also Read: Bihar Weather: हथिया नक्षत्र का दिखा असर, उत्तर बिहार में हुई झमाझम बारिश, खेतों में पानी भरने से किसान खुश
पटना व आसपास में देर शाम से शुरू हुई बारिश

पटना व आसपास के क्षेत्रों में रविवार को देर शाम बारिश की शुरुआत हुई. रात करीब साढ़े नौ बजे तक मध्यम बारिश के कारण तापमान में कमी दर्ज की गयी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को भी मौसम में परिवर्तन जारी रहेगा. पटना जिले में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं.

बारिश व खराब मौसम से देर से आये गये आठ जोड़ी विमान

रविवार को पटना आने जाने वाले आठ जोड़ी विमान देर से आये-गये. इनमें से तीन जोड़ी विमानों के देरी की वजह शाम में बारिश होना रहा, जबकि अन्य खराब मौसम या ऑपरेशनल वजहों से देर हुए. अहमदाबाद से पटना आने और वापस अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ6155 सबसे अधिक देर रही. यह निर्धारित समय शाम 7:30 की बजाय रात 8:32 में अहमदाबाद गयी. इंडिगो की मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6इ6578 निर्धारित समय से 30 मिनट की देरी से मुंबई गयी. यह रात 8:55 की बजाय 9:25 में मुंबई के लिए उड़ी. दिल्ली से आने वाली विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके 716 भी 15 मिनट देर से उड़ी. ये तीनों विमान देर शाम बारिश और खराब मौसम की वजह से देर से आये गये. इसके अलावा अन्य पांच जोड़ी विमान भी देर से आये गये, लेकिन उनकी देरी 10 से 20 मिनट के बीच ही रही.

सामान्य से 23 प्रतिशत कम हुई बिहार में बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में इस वर्ष 1 जून से 30 सितंबर के बीच सामान्य से 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि जून और जुलाई में बारिश की स्थिति खराब रहेगी. जिसके कारण जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में सिर्फ 760 मिलीमीटर बारिश हुई. जबकि औसत रूप से इस अवधि में 992.2 मिलीमीटर बारिश होती है. जून महीने में सिर्फ 85 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि जुलाई में 178.2, अगस्त में 306.5 और सितंबर में 190.0 मिलीमीटर बारिश हुई। सिर्फ अगस्त महीने में अच्छी बारिश हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें