कैंपस : लॉ की डिग्री लेने से पहले बताना होगा कि आप पर कोई आपराधिक मामला दर्ज तो नहीं, देना होगा शपथपत्र

लॉ के स्टूडेंट्स को आपराधिक मामले के संबंध में शपथपत्र देना होगा. यह शपथपत्र अंतिम मार्कशीट जारी होने या डिग्री जारी होने के समय देना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 8:51 PM

-रिकॉर्ड साफ नहीं, तो रुक जायेगी डिग्री

संवाददाता, पटना

लॉ के स्टूडेंट्स को आपराधिक मामले के संबंध में शपथपत्र देना होगा. यह शपथपत्र अंतिम मार्कशीट जारी होने या डिग्री जारी होने के समय देना होगा. शपथपत्र देने के बाद ही डिग्री जारी की जायेगी. अगर कोई आपराधिक रिकॉर्ड रहा, तो डिग्री रोक दी जायेगी. अंतिम परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स को आपराधिक मामला दर्ज नहीं होने का शपथपत्र देना होगा. बीसीआइ ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बीसीआइ ने कहा है कि कानूनी पेशे के नैतिक मानकों को बनाये रखने के लिए लॉ स्टूडेंट्स को एक साफ और गैर आपराधिक रिकॉर्ड बनाये रखना चाहिए. सभी लॉ स्टूडेंट्स को अब अपनी अंतिम मार्कशीट और डिग्री जारी करने से पहले किसी भी मामले में दर्ज एफआइआर, आपराधिक मामले, दोष सिद्धि या बरी होने की घोषणा करनी होगी. ऐसी जानकारी का खुलासा न करने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी, जिसमें अंतिम मार्कशीट और डिग्री को रोक दिया जायेगा. बीसीआइ की ओर से जारी नोटिस सभी लॉ एजुकेशन सेंटर्स (सीएलइ) में आपराधिक पृष्ठभूमि जांच प्रणाली और अनिवार्य घोषणाओं को तत्काल लागू करने का निर्देश दिया गया है.

एफआइआर, आपराधिक मामले, दोष सिद्धि या बरी होने की घोषणा करनी होगी

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) ने इस संबंध में सभी राज्यों की यूनिवर्सिटियों को पत्र जारी कर दिया है. इस पत्र के आलोक में सीएनएलयू ने नोटिस भी जारी कर दिया है. पटना यूनिवर्सिटी, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी समेत अन्य यूनिवर्सिटियों को भी इस संबंध में जल्द नोटिस जारी करना होगा. इसका मुख्य उद्देश्य कानून के जानकारों में आपराधिक छवि के लोगों को दूर रखना है. बीसीआइ ने कहा है कि कानूनी पेशे के नैतिक मानकों को बनाये रखने के लिए लॉ स्टूडेंट को एक साफ और गैरआपराधिक रिकॉर्ड बनाये रखना चाहिए. सभी लॉ स्टूडेंट्स को अब अपनी अंतिम मार्कशीट और डिग्री जारी करने से पहले किसी भी मामले में दर्ज एफआइआर, आपराधिक मामले, दोष सिद्धि या बरी होने की घोषणा करनी होगी. ऐसी जानकारी का खुलासा न करने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी, जिसमें अंतिम मार्कशीट और डिग्री को रोकना भी शामिल है.

स्टूडेंट्स की दर्ज होगी बायोमेट्रिक

उपस्थिति

बीसीआइ ने विद्यार्थियों की उपस्थिति और आचरण में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कक्षाओं में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने को कहा है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version