संवाददाता, पटना बिहार में 250 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली बसों को दो ड्राइवर रखना अनिवार्य किया गया है,लेकिन अब तक अधिकतर बस मालिकों ने ऐसा नहीं किया है.इस संबंध में परिवहन विभाग ने दिसंबर माह में जिलों को दिशा निर्देश दिया था कि ऐसी सभी बसों का परमिट रद्द किया जाये, जिसकी शुरुआत कर दी गयी है.विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पिछले चार माह में 30 से अधिक बसों पर कार्रवाई की गयी है. वहीं, बाकी बस मालिकों को दोबारा से निर्देश भी दिया गया है कि आदेश का पालन करते हुए लंबी दूरी के बसों में दो ड्राइवर रखे जाएं. देखा गया है कि कई बार सड़क दुर्घटनों का कारण लगातार चालकों की ड्राइविंग से भी होती है. कई बार ड्राइवर लगातार बिना शरीर को आराम दिये हुए ड्राइविंग करते हैं.इस कारण से दुर्घटनाएं भी होने की संभावनाएं अधिक बनी रहती हैं. जिलों में लगातार चलेगा अभियान : लोकसभा चुनाव के बाद नियमाें का पालन सख्ती से करने के लिए जिलों को निर्देश दिया गया है. परिवहन अधिकारी जिलों में बस मालिकों को इस नियम से दोबारा से अवगत करा दें. बावजूद इसके यात्री सुरक्षा को लेकर लिए गये निर्णय का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है