21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिन लोगों को कोरोना का संदेह है, वह अवश्य जांच कराएं : हजरत अमीर ए शरीयत

पटना : इमारत-ए-शरिया के हजरत अमीर ए शरीयत ने कहा है कि कोरोना वायरस दुनिया भर में फैला हुआ है. उसका असर समस्त देश पर जाहिर है. इस बीमारी में एहतियात और दूरी बनाये रखना जरूरी है. यह बीमारी एक आदमी से दूसरे आदमी तक तेजी से पहुंचती है और बहुत ही जल्दी फैलती है. […]

पटना : इमारत-ए-शरिया के हजरत अमीर ए शरीयत ने कहा है कि कोरोना वायरस दुनिया भर में फैला हुआ है. उसका असर समस्त देश पर जाहिर है. इस बीमारी में एहतियात और दूरी बनाये रखना जरूरी है. यह बीमारी एक आदमी से दूसरे आदमी तक तेजी से पहुंचती है और बहुत ही जल्दी फैलती है. अभी डॉक्टरों की ओर से जो निर्देश दिये जा रहे हैं, उसका पूरी तरह पालन करना चाहिए और सरकार जिस तरह की सुरक्षा का बंदोबस्त कर रही है और जो कुछ जनता से करा रही है, उसका साथ देना चाहिए. यह असल में अपनी मदद है और अपने घर और परिवार की मदद है.

जिस आदमी को भी सूखी खांसी, बुखार, बदन में दर्द हो या जिनके मोहल्ले में कोरोना वायरस पहुंच चुका हो, उन्हें चाहिए कि खुद से अपनी जांच करा लें तथा खुद ही जांच की जगह पर पहुंच जाये. जांच में सहयोग करें उसमें छुपाने या जांच से बचने से अपना ही नुकसान है. जांच के बाद तय हो जायेगा की बीमारी है या नहीं. अगर नहीं है तो ठीक है और अगर बीमारी है, तो उसका इलाज होगा और अल्लाह ताला बीमारी से निजात दिलायेंगे. घबराने और डरने की जरूरत नहीं है. हजरत अमीर-ए-शरीयत ने कहा कि हमारे वह भाई जो 13 मार्च या उसके आसपास मरकज हजरत निजामुद्दीन में थे, उन्हें चाहिए कि खुद से जांच की जगह पर पहुंच कर अपनी जांच कराएं और सब लोगों से अलग रहें. एहतियात के तौर पर ऐसा करना जरूरी है. तवक्कुल का यह मतलब नहीं कि एहतियात नहीं की जाये और जांच न करायी जाये या बीमारी को छुपाया जाये. इससे अपना और पूरे समाज का नुकसान हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें