अवैध संबंध का विरोध करने पर प्रेमिका के साथ मिल पत्नी की कर दी हत्या

patna news:मनेर. रविवार को लोदीपुर-गोपालपुर गांव में अवैध संबंध का एक महिला को विरोध करना महंगा पड़ गया. महिला की हत्या पति व उसकी प्रेमिका ने मिलकर कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:25 AM

मनेर. रविवार को लोदीपुर-गोपालपुर गांव में अवैध संबंध का एक महिला को विरोध करना महंगा पड़ गया. महिला की हत्या पति व उसकी प्रेमिका ने मिलकर कर दी. हत्या की सूचना के बाद पुलिस ने महिला के शव को जब्त कर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है जबकि आरोपी प्रेमिका फरार है. मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाना के करंजा निवासी सूर्यदेव मिस्त्री की पुत्री सरिता की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व मनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गोपालपुर के निवासी स्व. जगधारी मिस्त्री के पुत्र विमलेश कुमार के साथ हुई थी. सरिता देवी के भाई अटल कुमार ने बताया कि शादी के पूर्व से ही उसके बहनोई का बगल की महिला से संबंध था, जिसको लेकर हमारी बहन को अक्सर प्रताड़ित करते रहता था. बीती रात बहनोई विमलेश व उसकी प्रेमिका ने मिलकर हमारी बहन की हत्या कर दी. जब सुबह सूचना मिली तो इस बात की खबर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मृतका महिला के पति विमलेश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक के भाई अटल के बयान पर अवैध संबंध वाली महिला को नामजद करते हुए मनेर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version