कैंपस : नवंबर के पहले सप्ताह में आयेगा हेड मास्टर और हेड टीचर का रिजल्ट

गुरुवार को हेडमास्टर की 6041 रिक्तियां 50 फीसदी आरक्षण नीति के अनुरूप रोस्टर क्लीयरेंस के साथ सामान्य प्रशासन विभाग से बीपीएससी को मिल गयीं

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 9:02 PM

संवाददाता, पटना हेड मास्टर और हेड टीचर का रिजल्ट बीपीएससी नवंबर के पहले सप्ताह में निकाल देगा. गुरुवार को हेडमास्टर की 6041 रिक्तियां 50 फीसदी आरक्षण नीति के अनुरूप रोस्टर क्लीयरेंस के साथ सामान्य प्रशासन विभाग से बीपीएससी को मिल गयीं. हेड टीचर के लिए 37000 रिक्तियां 50 फीसदी आरक्षण रोस्टर क्लीयरेंस के साथ बीपीएससी को पहले ही मिल गयी हैं. इसी के साथ इन दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट को तैयार करने का रास्ता खुल गया. अभी 30 अक्तूबर तक 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का साक्षात्कार चलने के कारण बीपीएससी उसमें व्यस्त है जिसके कारण इस महीने हेड टीचर और हेड मास्टर का रिजल्ट निकालना संभव नहीं है. लेकिन दीपावली के बाद दो नवंबर से आयोग पूरी तरह इसमें लगेगा और अधिक संभावना है कि तीन-चार नवंबर तक यह प्रकाशित हो जाये. विदित हो कि इन दोनाें परीक्षाओं का रिजल्ट बीते कई महीने से इसलिए रुका है, क्योंकि पहले विज्ञापन के साथ सरकार ने 65 फीसदी आरक्षण की नयी नीति के अनुरूप आरक्षण रोस्टर क्लीयर कर बीपीएससी के पास भेजा था, जिसे बाद में पटना हाइकोर्ट के निर्देेश के बाद वापस ले लिया गया और 50 फीसदी आरक्षण की पुरानी नीति को फिर से लागू कर दिया गया. लेकिन इस नीति के अनुरूप नये सिरे से आरक्षण रोस्टर क्लीयर कर आयोग को नहीं भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version