बिहार के हर पंचायत में 15 अगस्त को मुखिया जी फहराएंगे तिरंगा, पंचायती राज विभाग ने दिया निर्देश
मुखिया एवं वार्ड में वार्ड सदस्य ध्वज संहिता 2022 के नियमों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत भवन और सभी वॉर्ड में एक-एक सरकारी भवन, सामुदायिक भवन, हर घर नल जल के अंतर्गत बनी पानी टंकी, मनरेगा भवन इत्यादि पर झंडोत्तोलन करेंगे.
बिहार में इस वर्ष आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 15 अगस्त को राज्य के सभी पंचायतों एवं वार्डों में झंडोत्तोलन किया जाएगा. इसके लिए पंचायती राज विभाग की तरफ से सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया है. साथ ही झंडा फहराने के लिए सभी पंचायतों-वार्डों को खर्च के रूप में एक-एक हजार रुपये भी दिए जाएंगे. राज्य में कूल 8067 ग्राम पंचायत और 1.11 लाख वार्ड हैं.
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर खास आयोजन
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर यह खास आयोजन किया जा रहा है. इससे देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति आस्था पैदा होगी. लोग अपने आप ही अपने घरों पर झंडोत्तोलन करेंगे. साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों को भी अपने पंचायत के लोगों को झंडोत्तोलन करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है.
13 और 14 अगस्त को होगी ग्राम सभा
इससे संबंधित 13 और 14 अगस्त को ग्राम पंचायतों में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन करने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया गया है. इस ग्राम सभा में पंचायत के सभी निर्वाचित सदस्य, सरकारी कर्मी तथा संविदा कर्मी हिस्सा लेंगे. जहां आजादी की लड़ाई और स्वतंत्रता सेनानियों के कामों पर प्रकाश डाला जाएगा एवं यहां योजनाओं का भी चयन किया जाएगा.
ध्वज संहिता 2022 के नियमों का करेंगे पालन
मुखिया एवं वार्ड में वार्ड सदस्य ध्वज संहिता 2022 के नियमों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत भवन और सभी वॉर्ड में एक-एक सरकारी भवन, सामुदायिक भवन, हर घर नल जल के अंतर्गत बनी पानी टंकी, मनरेगा भवन इत्यादि पर झंडोत्तोलन करेंगे. ग्राम पंचायत भवन में झंडोतोलन स्थानीय पंचायत के मुखिया करेंगे, जबकि वॉर्ड में वॉर्ड सदस्य झंडोत्तोलन करेंगे.
Also Read: पटना बुलडोजर एक्शन: राजीव नगर मामले में आज फिर होगी पटना हाई कोर्ट में सुनवाई, कई अधिकारी होंगे मौजूद
झंडा खरीदने के लिए जीविका संगठनों को प्राथमिकता
झंडा खरीदने के लिए स्थानीय जीविका संगठनों को प्राथमिकता दी जाएगी. जीविका संगठनों से 20×30, 16×24, 6×9 का झंडा खरीदा जाएगा. प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड में ध्वजारोहण के लिए अधिकतम एक हजार रुपये छठे राज्य वित्त आयोग की सामान्य निधि से खर्च किया जा सकेगा.