बिहार में MDM का अंडा झोला में भरकर घर ले जाते दिखे हेडमास्टर साहब, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा एक्शन
Bihar MDM News: बिहार के अंडा चोर गुरुजी के खिलाफ शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को 24 घंटे के अंदर निलंबन और प्राथमिक दर्ज कराने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है.
Bihar News: बिहार के वैशाली से पिछले दिनों MDM का अंडा चोरी करते हुए गुरुजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में एक स्कूल के हेडमास्टर साहब मिड डे मील का अंडा झोला में भरकर घर ले जाते दिखे. वैशाली के जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर जांच टीम बनाकर वायरल वीडियो की जांच की गई तो मामला सही पाया गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन ले लिया है.
शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा एक्शन
वैशाली के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रिखर प्रखंड लालगंज के प्रधानाध्यापक को 24 घंटे के अंदर निलंबन और प्राथमिक दर्ज कराने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. डीईओ ने कहा है कि सही जवाब नहीं देने पर हेडमास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह विभाग की छवि धूमिल होने के साथ-साथ सरकारी संसाधनों के गबन का मामला साबित होता है.
क्या है पूरा मामला
बतादें कि शिक्षा विभाग के द्वारा चल रही सतत निगरानी का असर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला वैशाली के लालगंज इलाके से सामने आया है, जहां बीते दिनों स्कूल से अंडा झोले में भरकर घर ले जाते हुए प्रधानाध्यापक का ग्रामीणों ने विरोध किया था. ग्रामीणों का कहना था कि यह अंडा बच्चों को खाने के लिए आता है ना कि आपके घर पर ले जाने के लिए. हालांकि ग्रामीणों द्वारा किए गए विरोध के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी आए और लोगों को समझा बुझा कर चले गए. लेकिन, किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया था और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. फोटो और वीडियो अपलोड़ होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.