बालू के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई पर प्रतिदिन मुख्यालय रखेगा नजर
बालू के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई पर प्रतिदिन मुख्यालय रखेगा नजर
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/PATNA-landmark-1-1024x683.jpg)
बालूघाटों का निरीक्षण कर खान निरीक्षण अगले दिन सुबह 11 बजे तक मुख्यालय को भेजेंगे रिपोर्ट कृष्ण कुमार, पटना राज्य में बालूघाटों और भंडारण स्थल के निरीक्षण के बाद खान निरीक्षकों को अगले दिन सुबह 11 बजे तक इसकी रिपोर्ट खान एवं भूतत्व मुख्यालय को अनिवार्य रूप से भेजनी होगी. इसके साथ ही अवैध खनन या गतिविधि की सूचना मिलने पर खान निरीक्षकों को तुरंत छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. इसके आधार पर उन सभी के कामकाज का मूल्यांकन किया जायेगा. इसी क्रम में फिलहाल पिछले तीन महीने के मूल्यांकन की समीक्षा कर रैंकिंग जारी होगी. साथ ही रैंकिंग में अंतिम पांच खान निरीक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों के अनुसार खान एवं भूतत्व विभाग ने अवैध खनन गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रतिदिन निरीक्षण और छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश सभी खान निरीक्षकों और खनन पदाधिकारियों को दिया था. इसके तहत बालू घाटों के निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की शिकायत पाये जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. साथ ही अवैध खनन या ढुलाई में लिप्त वाहनों के पकड़े जाने पर नियमानुसार उचित धाराओं में एफआइआर कराने का निर्देश दिया गया था. खान निरीक्षकों की रैंकिंग अगले सप्ताह होगी जारी विभाग ने बालू घाटों के निरीक्षण सहित उपरोक्त सभी जिम्मेदारियां खान निरीक्षकों को देते हुये उनके कामकाज के मूल्यांकन का निर्णय लिया है. इसके आधार पर अगले सप्ताह खान निरीक्षकों की रैंकिंग जारी होगी. इसे लेकर विभाग ने सभी खान निरीक्षकों के नवंबर, दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में किये गये कामकाज के आधार पर रैंकिंग तैयार करने का निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है