Patna News : गंगा देवी महिला कॉलेज में छात्राओं को मिली सेहत से जुड़ी सलाह

गंगा देवी महिला कॉलेज में पहली बार छात्राओं के लिए होमियोपैथिक हेल्थ चेकअप फैसिलिटी की शुरुआत की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 6:15 PM

संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में पहली बार छात्राओं के लिए होमियोपैथिक हेल्थ चेकअप फैसिलिटी की शुरुआत की गयी है. कॉलेज की प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने बताया कि कॉलेज में सेहत केंद्र है, लेकिन कई छात्राएं होमियोपैथी से जुड़ाव रखती हैं. ऐसे में कॉलेज की इंटरनल कमेटी में इसे लेकर प्रस्ताव रखा गया, जिसके बाद से पिछले एक महीने से छात्राओं को यह सुविधा मिल रही है. सुबह 11 बजे से होमियोपैथी की डॉ प्रभावती सिन्हा केंद्र में रहती हैं. वह छात्राओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्या को लेकर समझते हुए दवा प्रदान करती हैं. छात्राएं भी इसका लाभ ले रही हैं. अभी तक इस तरह की सुविधा अन्य कॉलेजों में नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version