कैंपस : कॉलेज ऑफ कॉमर्स में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस में शुक्रवार को सेहत केंद्र और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में यूको बैंक के सहयोग से स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस में शुक्रवार को सेहत केंद्र और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में यूको बैंक के सहयोग से स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में एसजी नेत्रालय तथा पारस हॉस्पिटल के सहयोग से नेत्र जांच तथा रक्त जांच करायी गयी. महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी तथा छात्र-छात्राओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच इस शिविर में करवायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही मानव का धन है. इसकी समय-समय पर जांच करना आवश्यक है. यूको बैंक के चीफ मैनेजर प्रभाकर कुमार ने बैंक की योजनाओं से छात्रों को अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रोगाम ऑफिसर डॉ स्मिता कुमारी ने किया. इस अवसर पर डॉ अजय कुमार, डॉ राजीव रंजन, डॉ सांत्वना रानी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है