डीएवी में लगा स्वास्थ्य शिविर, 200 ने करायी जांच
शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसइबी कॉलोनी पटना के परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना
शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसइबी कॉलोनी पटना के परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य एसी झा ने किया. शिविर का उद्देश्य स्कूल के कर्मचारियों को विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूकता और निशुल्क स्वास्थ्य जांच प्रदान करना था. इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर्स की टीम में डॉ नईयर आजम (मेडिसिन), डॉ धीरज दयाल (फिजियोथेरेपी), डॉ रोहित (नेत्र विशेषज्ञ, सेंटर फॉर साइट) और इंदुमाला (इसीजी) शामिल रहे. शिविर में व्यक्तिगत स्वच्छता पर जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया. शिविर में स्कूल के 200 कर्मचारियों ने भाग लेते हुए स्वास्थ्य जांच करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है