बिहार में सरकारी स्कूल के बच्चों का बनेगा हेल्थ कार्ड, मिड डे मील में सुबह का नाश्ता भी देगी सरकार!

बिहार सरकार अब स्कूली बच्चों के सेहत का भी ख्याल रखने जा रही है. शिक्षा के साथ ही बच्चों के सेहत का ख्याल रखने के लिए अब हेल्थ कार्ड बनाने की तैयारी चल रही है. प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. वहीं मिड डे मिल में भोजन के साथ अब नाश्ते को भी जोड़ा जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2021 11:33 AM

बिहार सरकार अब स्कूली बच्चों के सेहत का भी ख्याल रखने जा रही है. शिक्षा के साथ ही बच्चों के सेहत का ख्याल रखने के लिए अब हेल्थ कार्ड बनाने की तैयारी चल रही है. प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. वहीं मिड डे मिल में भोजन के साथ अब नाश्ते को भी जोड़ा जा सकता है.

दैनिक जागरण के अनुसार, बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का हेल्थ कार्ड तैयार किया जाना है. जिससे अब बच्चों में पल रही बिमारियों का पता आसानी से हो सकेगा और इसके निदान भी हो सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से इसे तैयार किया जायेगा. स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी इसे लेकर हेल्थ सर्वेक्षण किये जायेंगे.

हेल्थ सर्वेक्षण के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना की टीमें भी आवासीय स्कूलों समेत अन्य विद्यालयों में जाकर हेल्थ टेस्ट करेगी. करीब 72 हजार प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों का स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा. कक्षा 1 से आठवीं तक के बच्चों का हेल्थ कार्ड बनेगा. बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बच्चों के सेहत का ख्याल रखना जरुरी है.

दैनिक जागरण के अनुसार, बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि हाल में ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री से उनकी मुलाकात हुई थी और इस बारे में बात हुई थी. मिड डे मील स्कीम को भी विस्तार करने की तैयारी चल रही है. अब बच्चों को स्कूल में सुबह का नाश्ता भी दिया जायेगा.

Also Read: Bihar News: जमीन खोदने पर मिले थे AK-47 व महंगे विदेशी हथियार, अंतरराष्ट्रीय तस्कर को दबोचने पहुंची NIA की टीम

बच्चों को नाश्ता मिला या नहीं वो अभिभावक कार्ड के जरिये जानकारी देंगे. इसे लेकर केंद्र सरकार ने बिहार से सुझाव मांगे हैं. इसमें हेल्थ कार्ड को भी जोड़ा जायेगा. हेल्थ कार्ड में बच्चों के सेहत समेत टीकाकरण का भी विवरण होगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version