एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन प्राप्त स्वास्थ्य संस्थानों की संख्या हुई 46

राज्य में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त संस्थानों की संख्या 46 हो गयी है. अब राज्य में कुल 20 नेशनल और 26 राज्य स्तरीय स्वास्थ्य संस्थान को एनक्यूएएस का सर्टिफिकेशन मिल चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 12:53 AM

संवाददाता, पटना राज्य में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त संस्थानों की संख्या 46 हो गयी है. अब राज्य में कुल 20 नेशनल और 26 राज्य स्तरीय स्वास्थ्य संस्थान को एनक्यूएएस का सर्टिफिकेशन मिल चुका है. वहीं 147 स्वास्थ्य संस्थान असेसमेंट के प्रोसेस में हैं. जिला अस्पताल बेगूसराय 2020 में पहला एनक्यूएएस प्रमाणित अस्पताल बना और इसके बाद जिला अस्पतालों पर ध्यान केंद्रित करते हुए आठ जिला अस्पतालों को एनक्यूएएस प्रमाणित किया गया. अब सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रमाणन करने पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस को मजबूत किया जा रहा है. यूपीएचसी मासूमगंज को सबसे ज्यादा अंक नवंबर के दूसरे हफ्ते में राज्य के सात स्वास्थ्य संस्थान एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन में शामिल हुए. इसमें छह यूपीएचसी और एक पीएचसी शामिल हैं सारण के यूपीएचसी मासूमगंज को असेसमेंट के दौरान सबसे ज्यादा 92.80 अंक मिले हैं. साथ ही अगले साल तक राज्य में करीब 50 प्रतिशत स्वास्थ्य संस्थानों को एनक्यूएएस से प्रमाणित करने का लक्ष्य है. इससे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं भी बढ़ेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version