Bihar News: बिहार के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट की होगी बहाली, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

Bihar News: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित फिजियोथेरेपिस्ट दिवस के अवसर पर कहा कि अब सरकार सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति की दिशा में काम कर रही है.

By Anand Shekhar | September 8, 2024 6:16 PM

Bihar News: बिहार सरकार ने फिजियोथेरेपिस्टों के लिए बड़ा कदम उठाया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने घोषणा की है कि राज्य के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि आजकल नसों और हड्डियों से जुड़ी विभिन्न बीमारियों के इलाज में फिजियोथेरेपी का बहुत महत्व है. डॉक्टर भी अब फिजियोथेरेपिस्ट की सलाह पर बीमारियों का निदान करते हैं. मंगल पांडेय रविवार को पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित फिजियोथेरेपिस्ट दिवस के अवसर पर जीएस वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हेल्थकेयर समिट का उद्घाटन कर रहे थे.

फिजियोथेरेपिस्टों को मिलेंगे 20 तरह के उपकरण

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अभी तक फिजियोथेरेपिस्ट सिर्फ सदर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और राज्य के सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में ही काम कर रहे हैं. लेकिन अनुमंडलीय अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति होने से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी यह सुविधा मिल सकेगी. इन फिजियोथेरेपिस्ट को सरकार की ओर से दो महीने के अंदर 20 तरह के उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे.

स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में सरकार कर रही काम

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में और सार्वजनिक स्वास्थ्य संसाधनों के विकास पर काम कर रही है. सरकार जल्द ही राज्य में फिजियोथेरेपिस्ट की समस्याओं का समाधान करेगी. फिजियोथेरेपिस्ट की बहाली इसी दिशा में एक नया कदम है.

इसे भी पढ़ें: Gaya News: गया बस अड्डे का होगा कायाकल्प, बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनल

कई गंभीर बीमारियों में फिजियोथेरेपी आवश्यक : डॉ. रणवीर नंदन

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणवीर नंदन ने कहा कि फिजियोथेरेपी मानव शरीर के हर अंग के लिए आवश्यक हो गई है. अब कई गंभीर बीमारियों में भी इसकी सेवा ली जा रही है. उन्होंने कहा कि जब सभी अंग कमजोर हो जाते हैं तो उसके उपचार के लिए फिजियोथेरेपी जरूरी होती है. आज के विकसित विज्ञान के युग में फिजियोथेरेपी के कई साधनों का भी विस्तार हो गया है.

कैंसर मरीजों के लिए लाभकारी होता है फिजियोथेरेपी

डॉ नंदन ने बताया कि खासकर कीमोथेरेपी के बाद मांसपेशियां और मस्तिष्क कमजोर हो जाते हैं, ऐसे में फिजियोथेरेपी की जरूरत होती है. कुछ कैंसर जानलेवा दर्द पैदा करते हैं और फिजियो और ऑप्शनल थेरेपी के जरिए आधुनिक उपकरणों की मदद से इससे राहत पाई जा सकती है. जब कैंसर फेफड़ों तक फैल जाता है और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है, तो फिजियोथेरेपी की जरूरत होती है.

प्रो.नंदन ने कहा कि ओपन हार्ट सर्जरी छाती को खोलकर उसके बीच की हड्डी को खोलकर की जाती है, ऐसे में मरीज अनिवार्य रूप से वेंटिलेशन पर होता है, इसलिए उनके ठीक होने में फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. उन्होंने कहा कि आज फिजियोथेरेपिस्ट ऐसी कई बीमारियों की रोकथाम के लिए रामबाण की तरह काम कर रहे हैं. प्रो.नंदन ने कहा कि विधान परिषद के सदस्य के रूप में उन्होंने राज्य के अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति से संबंधित प्रश्न उठाया था, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश से राज्य में पहली बार 62 फिजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति की गई थी.

इसे भी पढ़ें: Purnia Tanishq Loot: करोड़ों की डकैती में शामिल 5 अपराधी गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

पीएमसीएच विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल : विधान पार्षद जीवन कुमार

विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद जीवन कुमार ने कहा कि अब पीएमसीएच विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन गया है, जहां स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है और फिजियोथेरेपिस्ट के सहयोग से हम बिहार को देश में नंबर वन बनाएंगे.

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में फिजियोथेरेपिस्ट एक महत्वपूर्ण कड़ी : प्राचार्य

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत प्रसाद राय ने कहा कि आज जिस तरह से हर तरह के इलाज में फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका उभर रही है, उससे यह साबित होता है कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में फिजियोथेरेपिस्ट एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं और उनकी जरूरत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जाएगी.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा

Next Article

Exit mobile version