17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार में 33 बीमारियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग अप्रैल से, पोर्टल पर अपडेट होगी पूरी जानकारी

Bihar News: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आइएचआइपी पोर्टल पर डेटा फीड करने से रियल टाइम मॉनिटरिंग से किसी भी बीमारी की जानकारी तुरंत ही वहां के सरकारी अस्पतालों के प्रमुख को मिलेगी. इससे उस बीमारी पर तत्काल अंकुश लगाया जा सकेगा.

पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में 33 तरह की बीमारियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा 31 मार्च के बाद से शुरू करने की योजना है. इसके लिए बीमारी की जानकारी को इंट्रीगेटेड हेल्थ इंर्फोमेशन प्लेटफॉर्म (आइएचआइपी) पोर्टल पर अपडेट किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग इस कार्य के सफल क्रियान्वयण के लिए हर स्तर पर तैयारी कर रहा है. अभी इसकी रिपोर्टिंग इंट्रीगेटेड डीजिज सर्विलांस प्रोग्राम (आइडीएसपी ) के पोर्टल पर की जा रही है.

सभी मरीजों का डाटा ऑनलाइन फीड करना होगा

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आइएचआइपी पोर्टल पर डेटा फीड करने से रियल टाइम मॉनिटरिंग से किसी भी बीमारी की जानकारी तुरंत ही वहां के सरकारी अस्पतालों के प्रमुख को मिलेगी. इससे उस बीमारी पर तत्काल अंकुश लगाया जा सकेगा. इसके अलावा केंद्र स्तर पर भी पोर्टल के द्वारा बीमारियों पर नजर रखी जा सकेगी. पोर्टल पर बीमारियों की जानकारी को अपडेट करने के लिए एएनएम को अनमोल नाम से टैबलेट भी दिया गया है. इस टैब के माध्यम से एएनएम को तुरंत ही मिलने वाले सभी मरीजों का डाटा ऑनलाइन फीड करना होगा.

बीमारी की जानकारी तुरंत ही सरकारी अस्पतालों के प्रमुख को मिलेगी

अगर गांव में किसी दूसरी बीमारी के मरीज भी मिलते हैं तो उनकी जानकारी इस पोर्टल पर तुरंत अपलोड की जायेगी. जितने लोग पीड़ित होंगे, उनकी संख्या पोर्टल पर उसी समय फीड करनी होगी. रियल टाइम लोकेशन भी फीड करनी होगी. मरीजों की संख्या फीड होते ही सीएचसी प्रभारी, सिविल सर्जन और अन्य अधिकारियों को इसका संदेश पहुंच जायेगा. सीएचसी प्रभारी को उस पर तत्काल टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए रिमार्क डालना होगा. इसकी जानकारी डीजी हेल्थ तक के पास पहुंचेगी.

Also Read: हैदराबाद में भीषण आग: कबाड़ गोदाम में आग लगने से बिहार के 11 मजदूर जिंदा जले,नहीं हो पा रही शवों की पहचान
मरीज का पूरा अपडेट रखा जायेगा

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आइएचआइपी पोर्टल पर रिकार्ड ऑनलाइन होने से पीएचसी और सीएचसी स्तर तक मरीज का पूरा अपडेट रखा जायेगा. बीमारियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग और लोकेशन के अलावा आईएचआइपी पर कोविड से संबंधित जानकारी भी मिल सकेगी. इस पोर्टल के संचालन से संबंधित राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें