मसौढ़ी. मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना अनुमंडलीय अस्पताल में होगी शुरू

सूबे की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत भाव्या पोर्टल एप की शुरूआत बहुत जल्द अनुमंडलीय अस्पताल में की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:57 PM

मसौढ़ी. सूबे की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत भाव्या पोर्टल एप की शुरूआत बहुत जल्द अनुमंडलीय अस्पताल में की जायेगी. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल व पीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल की उपाधीक्षक डाॅ संजीता रानी व पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी रामानुजम सिंह से मंत्रणा की. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग की आयी टीम ने बताया गया कि मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किये गये भव्या सॉफ्टवेयर एप में अब मरीज का निबंधन से लेकर जांच व इलाज तथा मिलने वाली दवा सहित सारी सुविधा संबंधित जानकारी एकत्रित होगी. अब इस एप पर ही मरीज का निबंधन होगा. निबंधन के बाद ओपीडी में डॉक्टर भी इस एप पर ही मरीज के सभी तरह के जांच व दवा लिखेंगे. मरीज की जांच रिपोर्ट भी एप पर ही अपलोड की जायेगी. इसके साथ ही मरीजों को अस्पताल से उपलब्ध की जा रही दवा की जानकारी भी अपलोड किया जायेगा. इस तरह अब किसी भी मरीज की सारी जानकारी एप पर डिजिटल होकर सुरक्षित रहेगी. टीम में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य मोनिका राणा, डॉ रंजन कुमार, डॉ प्रभात कुमार, डॉ हरेंद्र कुमार के अलावे अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version