9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीठापुर में बनेगा स्वास्थ्य विज्ञान विवि : मंगल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने गुरुवार को कहा है कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में 138.19 करोड़ रुपये की लागत से पांच एकड़ के कैंपस में बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विवि का निर्माण जल्द होगा.

संवाददाता, पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने गुरुवार को कहा है कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में 138.19 करोड़ रुपये की लागत से पांच एकड़ के कैंपस में बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विवि का निर्माण जल्द होगा. इसके नए भवन का निर्माण पटना के मीठापुर में शुरू हो गया है. मुख्य भवन के अंतर्गत प्रशिक्षण और अनुसंधान सुविधा, प्रशासनिक कार्यालय, एआर/वीआर सिमुलेशन लैब, कैंटीन, डिस्पेंसरी का निर्माण होगा. साथ-साथ परीक्षा और मूल्यांकन केंद्र, बहुउद्देशीय हॉल, अतिथि गृह, कुलपति और रजिस्ट्रार के लिए आवास, टाइप 2 और 3 स्टाफ क्वार्टर, टाइप 1 सहायक स्टाफ क्वार्टर की सुविधा भी रहेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1 जुलाई 2022 से बिहार सरकार द्वारा बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम 2021 (बिहार अधिनियम 19, 2021) के अधिनियमन के माध्यम से की गयी है. इसका उद्देश्य सरकार, ट्रस्ट या सोसायटी द्वारा स्थापित सभी मौजूदा स्वास्थ्य विज्ञान महाविद्यालयों और संस्थानों को संबद्ध करना है. ये सभी पहले बिहार में पारंपरिक विश्वविद्यालयों से संबद्ध थे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसका उद्देश्य आधुनिक और भारतीय चिकित्सा प्रणालियों में उचित, व्यवस्थित और समान निर्देश, शिक्षण, प्रशिक्षण और अनुसंधान करना है. साथ ही आधुनिक चिकित्सा प्रणाली, आयुष चिकित्सा प्रणाली, नर्सिंग शिक्षा, फार्मेसी शिक्षा, दंत चिकित्सा शिक्षा, प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी पर शिक्षा, फिजियोथेरेपी और व्यावसायिक चिकित्सा, भाषण चिकित्सा और अन्य पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों को सुनिश्चित करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें