बिहार में कोरोना के मामलों बढ़ोतरी को देखते हुए 30 अगस्त तक स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द
स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को राज्य के सभी डॉक्टरों, नर्सों, पारामेडिकल कर्मियों की छुट्टी को 30 अगस्त तक रद्द कर दिया है
पटना : स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को राज्य के सभी डॉक्टरों, नर्सों, पारामेडिकल कर्मियों की छुट्टी को 30 अगस्त तक रद्द कर दिया है. कोरोना को लेकर 13 मार्च, 2020 से राज्य के विभिन्न अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में काम करने वाली सभी कर्मियों के अवकाश को रद्द करने का आदेश जारी किया गया था. इसका हर माह विभाग द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विस्तार किया जा रहा है. नये आदेश के अनुसार अवकाश को दो माह के लिए रद्द किया गया है.