मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने जताया विरोध

बिहार चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में 12 सूत्री मांगों लेकर आंदोलित स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को सड़क पर उतर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 12:16 AM

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

बिहार चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में 12 सूत्री मांगों लेकर आंदोलित स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को सड़क पर उतर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

कर्पूरी चौक से निकला प्रदर्शन नगर के मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ वापस पीएचसी तक गया. इस दौरान कर्मी एफआरएस सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करने, संविदा पर कार्य कर रहे कर्मियों को नियमित करने, महिला कर्मियों को सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की. इसके पहले कर्पूरी चौक पर सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बिरंच कुमार व मोनिका कुमारी ने संयुक्त रूप से की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती, हमलोग आंदोलन पर डटे रहेंगे.

मौके पर प्रकाश कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version