BPSC 70वीं परीक्षा रद्द होगी या नहीं? कल पटना हाईकोर्ट में हो सकती है सुनवाई

BPSC Re-Exam: पटना हाईकोर्ट बीपीएससी 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द किए जाने की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है. इससे पहले 30 जनवरी और 4 फरवरी को मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन विभिन्न कारणों से यह सुनवाई नहीं हो पाई.

By Anand Shekhar | February 10, 2025 7:02 PM

BPSC Re-Exam: BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द होगी या नहीं. इस मामले पर मंगलवार (11 फरवरी) को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. इससे पहले परीक्षा रद्द करने की याचिका पर 31 जनवरी को जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल के छुट्टी पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी थी. सुनवाई 4 फरवरी तक के लिए स्थगित की गई थी, लेकिन उस दिन भी सुनवाई नहीं हुई. अब मामले की सुनवाई 11 फरवरी को होने की संभावना है.

कोर्ट ने BPSC से मांगा था एफिडेविट

इससे पहले परीक्षा रद्द करने की मांग लेकर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने 30 जनवरी को 8 घंटे तक उग्र प्रदर्शन किया था. इससे पहले मामले में हाईकोर्ट ने 16 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान BPSC से जवाब मांगा था और 30 जनवरी से पहले एफिडेविट देने को कहा था. साथ ही परीक्षा रद्द करने से इंकार कर दिया था.

किसने दायर की है याचिका ?

परीक्षा रद्द करने की याचिका प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और खान सर ने हाईकोर्ट में दायर की है. जिसमें दोबारा परीक्षा कराने और प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग की गई है.

Also Read : कला मंगल श्रृंखला में युवा कलाकारों के समूह प्रदर्शिनी में अर्चना का हुआ चयन

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से कर दिया था इंकार

बता दें कि इससे पहले बिहार के आनंद लीगल एंड फोरम ट्रस्ट की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था. सुनवाई के दौरान सीजेआई संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार, जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने कहा कि आपको अनुच्छेद 226 के तहत पटना हाईकोर्ट जाना चाहिए. अगर वहां सुनवाई नहीं हुई तो आपको यहां आना चाहिए था.

Also Read : 15 फरवरी तक स्नातक सेमेस्टर-3 के लिये परीक्षा फॉर्म भरने का समय

Next Article

Exit mobile version