Sunil Singh Case: पटना. विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री कर अपनी सदस्यता गवां चुके लालू प्रसाद के करीबी राजद के पूर्व एमएलसी सुनील सिंह की याचिका पर 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. विधान परिषद की सदस्यता रद्द होने के बाद सुनील सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. राजद के पूर्व विधान पार्षद सुनील सिंह की याचिका पर अब 9 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट अंतिम सुनवाई करेगा. सुनील सिंह के वकील एएम सिंघवी ने सोमवार को कोर्ट में कहा कि चुनाव आयोग यह सब नहीं कर सकता है.
अंतिम सुनवाई की तय हुई तारीख
सुनवाई के दौरान जब सुनील सिंह के वकील एएम सिंघवी ने कहा कि कोई मामला जब लंबित हो तो चुनाव नहीं कराया जा सकता है, जिसपर वरिष्ठ वकील रंजीत कुमार ने कहा कि सुनील सिंह ने नीतीश कुमार का एक कैरिकेचर भी बनाया था. इसपर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि राजनीति में हास्य इसी तरह काम करता है. इसके बाद सिंघवी ने कहा कि आजादी में कुछ छूट है और सदन में रहते हुए अभिव्यक्ति की आजादी होती है. स्थाई निष्कासन हो जाए तो घर खाली हो जाएगा. जिसपर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हां, सिंघवी के पास अधिक अनुभव है, लेकिन सम्मान और गरिमा हमेशा बनी रहनी चाहिए. अब कोर्ट 9 जनवरी को इस मामले पर अंतिम सुनवाई करेगा.
माफी मांगने से किया था इनकार
लालू-राबड़ी परिवार के करीबी राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह ने पिछले सत्र में सदन के अंदर सीएम नीतीश कुमार का अंदाज कॉपी करते हुए मिमिक्री की थी. लालू के करीबी सुनील सिंह के साथ साथ राजद के एक और एमएलसी कारी सोहैब ने भी इसी तरह का बर्ताव किया था. राजद के दोनों एमएलसी के खिलाफ मामला विधान परिषद की अचार समिति के पास भेजा गया था. समिति के सामने राजद एमएससी कारी सोहैब ने अपनी गलती स्वीकार की थी, लेकिन सुनील कुमार सिंह ने गलती नहीं मानी थी. समिति ने जांच करने के बाद अपनी फाइनल रिपोर्ट सभापति को भेज दी थी. सभापति ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अशोभनीय व्यवहार करने और उनकी नकल उतारने के आरोप में सुनील सिंह की विधान परिषद की सदस्यता को रद्द कर दिया था. जिसके बाद राजद के पूर्व विधान पार्षद सुनील सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
Also Read: लालू यादव खोज रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष, राजद में जगदानंद सिंह की जगह आ सकता है नया चेहरा