बिहार उपचुनाव: गोपालगंज से राजद उम्मीदवार का नामांकन होगा रद्द? पटना हाईकोर्ट में सुनवाई कल
पटना हाई कोर्ट के जस्टिस मोहित कुमार शाह गोपालगंज से राजद के उम्मीदवार मोहन गुप्ता के खिलाफ दायर की गई याचिका पर गुरुवार सुबह सुनवाई करेंगे. गोपालगंज के एक मतदाता दीपू सिंह द्वारा मोहन गुप्ता के खिलाफ रिट याचिका दायर की गई है.
गोपालगंज उपचुनाव में मतदान के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. लेकिन लगता है कि मतदान से पहले गोपालगंज से राजद उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता की मुश्किल बढ़ सकती है. गोपालगंज के मतदाता दीपू सिंह द्वारा पटना हाई कोर्ट में मोहन गुप्ता के खिलाफ दायर की गई रिट याचिका पर कल सुबह सुनवाई की जाएगी. जस्टिस मोहित कुमार शाह मामले में सुबह 10.30 बजे सुनवाई करेंगे.
आपराधिक मामलों की गलत जानकारी देने का आरोप
याचिक कर्ता दीपू सिंह के वकील एस डी संजय ने बताया कि बिहार में हो रहे विधानसभा उप चुनाव में गोपालगंज सीट से राजद उम्मीदवार मोहन गुप्ता के नामांकन को रद्द करने के लिए यह याचिका दायर की गई है. दायर याचिका में मोहन गुप्ता पर आरोप लगाया गया है कि राजद उम्मीदवार ने अपने ऊपर दर्ज और लंबित आपराधिक मामलों की गलत जानकारी चुनाव आयोग को दी है. नामांकन रद्द करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी को आदेश देने का कोर्ट से आग्रह किया गया है.
उम्मीदवारी रद्द करने की मांग
याचिका कर्ता दीपू सिंह ने आरोप लगाया है कि राजद उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता ने फॉर्म सी-4 में अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों के संबंध में गलत जानकारी दी है. दायर की गई रिट याचिका में कहा गया है कि मोहन गुप्ता ने अपने नामांकन में तथ्यों को छिपाया है. इसी वजह से दीपू सिंह ने उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है.
Also Read: गोपालगंज उपचुनाव से पहले एक मतदाता ने बढ़ाई RJD उम्मीदवार की मुश्किल, हाईकोर्ट में दायर की याचिका
कल है मतदान
बता दें कि 3 नवंबर को बिहार के दो विधानसभा सीट गोपालगंज और मोकामा में उप चुनाव होना है. गोपालगंज सीट से राजद की तरफ से मोहन गुप्ता मैदान में हैं. इनका सीधा मुकाबला भाजपा की उम्मीदवार कुसुम देवी से है. जो की गोपालगंज से भाजपा विधायक रहे सुभाष सिंह की पत्नी है. सुभाष सिंह के मौत के बाद ही यहां उपचुनाव हो रहे हैं. यहां बसपा की इंदिरा देवी भी मुकाबले को रोचक बना रही हैं. इंदिरा देवी राबड़ी देवी के भाई साधु यादव की पत्नी हैं.