पटना. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बिहार विधान परिषद की खाली हुई एक सीट के चुनाव को लेकर गुरुवार को सुनवाई अधूरी रही. विधान परिषद के वकील सोमवार को भी अपना पक्ष रखेंगे. इस कारण गुरुवार को खाली हुई एक सीट के लिए परिणाम घोषित नहीं हो सका.सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई पूरी होने तक परिणाम जारी होने पर रोक लगा दी है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की खंडपीठ ने राजद के पूर्व एमएलसी सुनील सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को कहा था कि जब तक कोर्ट में इस मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक चुनाव परिणाम जारी नहीं होगा. सुनील सिंह की खाली हुई सीट पर हो रहे उपचुनाव में नाम वापसी का समय खत्म हो जाने के बाद एकमात्र नामांकन करनेवाले जदयू के प्रत्याशी ललन प्रसाद को गुरुवार को प्रमाणपत्र दिया जाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है