स्वास्थ्य विभाग व सत्यसाई अस्पताल अहमदाबाद के बीच दो साल का और एकरारनामा संवाददाता,पटना बिहार में अब शीघ्र ही राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे वयस्कों जिनके दिल में छेद है, उनका भी मुफ्त में इलाज और ऑपरेशन अहमदाबाद के श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल में प्रारंभ होगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस बात की नीतिगत सहमति दे दी गयी है. इस प्रस्ताव के मद्देनजर कोशिश है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाये. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग और प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन, अहमदाबाद (श्री सत्य साईं हृदय, रोग संस्थान) के बीच गुरुवार को बाल हृदय योजना के तहत द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) के नवीनीकरण पर हस्ताक्षर के अवसर पर दी. सचिवालय स्थित, स्वास्थ्य विभाग सभागार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में एमओयू की गयी. निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य, डा प्रमोद कुमार सिंह एवं प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन, अहमदाबाद के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज भिमानी के बीच ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पिछले चार वर्षों में इस योजना के तहत अब तक 1828 दिल में छेद वाले बच्चों (0 – 18 वर्ष) का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है. इसमें सत्य साईं हृदय अस्पताल अहमदाबाद द्वारा 1391 बच्चों का सफल ऑपरेशन किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य से बाहर गंभीर हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के मुफ्त इलाज के लिए गुजरात स्थित प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन के साथ 13 फरवरी 2021 को एक समझौता किया गया था. इस एमओयू को पहले फरवरी 2023 में नवीनीकृत किया गया था, जिसकी अवधि 12 फरवरी 2025 को समाप्त हो गयी. इसे फिर से आगामी दो वर्षों के लिए 13 फरवरी 2025 को नवीनीकरण किया गया है. स्वास्थ्य विभाग सभागार में इस अवसर पर सेवानिवृत न्यायमूर्ति, एमआर साह एवं प्रशांति मेडिकल सर्विसेज के ट्रस्टी मनोज भिमानी ने भी संबोधन किया. विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भी अपने संबोधन में अहमदाबाद के अस्पताल की बेहतर व्यवस्था व मंत्री के कुशल एवं निर्णायक नेतृत्व की चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, स्वास्थ्य सचिव मनोज सिंह, आयुष्मान योजना के सीईओ शशांक शेखर, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी बाल ह्दय योजना डा राजीव, मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह समेत विभाग के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है