Loading election data...

बिहार में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, बांका और पटना में 40 डिग्री के आसपास तापमान, जानें अन्य जिलों का हाल

Bihar Weather: बिहार में अगले पांच दिनों तक मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा. दिन और रात के तापमान में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होगी, जिसके कारण आने वाले दिनों में गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2022 4:29 PM

बिहार में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बिहार के कई जिलों में आज पारा 40 के करीब पहुंच गया है. वहीं, बांका में अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया है. पटना में भी पारा तेजी से बढ़ रहा है. रविवार की दोपहर एक बजे तक पटना का अधिकतम तापमान 36 डिग्री के पार था. बिहार में जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है, उस हिसाब से लग रहा है कि 31 मार्च तक आसमान से आग बरसने जैसी स्थिति होगी.

दिन और रात के तापमान में दिन प्रतिदिन होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में दक्षिण और दक्षिणी पश्चिमी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलो मीटर पर हो रहा है. राज्य में अगले पांच दिनों तक मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा. दिन और रात के तापमान में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होगी, जिसके कारण आने वाले दिनों में गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा.

24 घंटे में तेजी से बढ़ा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में तापमान तेजी से बढ़ा है. पूरे राज्य का मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहा है. इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पर दर्ज किया गया है, जबकि पटना में 39 डिग्री के पार पहुंच गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सहरसा में रिकॉर्ड किया गया, जबकि राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस जमुई में रिकार्ड किया गया, जबकि औसत अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच रहा. मौसम विभाग के अनुसार बिहार का अधितम तापमान अभी लगातार बढ़ता जाएगा.

Next Article

Exit mobile version