Loading election data...

Bihar Weather : बिहार में अभी और बढ़ेगी गर्मी, 41.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पटना का तापमान

पटना में उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. यह अगले पांच दिनों तक बना रहेगा. इसके प्रभाव से प्रदेश का मौसम अगले पांच दिनाें तक शुष्क बने होने के साथ अधिकतम तापमान में सामान्य से दो चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2023 4:25 AM
an image

पटना का मौसम लगातार गर्म होता जा रहा है. शनिवार को पटना का तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इसमें तीन से चार डिग्री की और बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही पटना में हीट वेव या लू भी चलने लगेगी. मौसम के इस गर्म होते मिजाज के कारण हर दिन अस्पतालों में इसके शिकार होकर मरीजों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. डॉक्टर आशंका जता रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में लू लगने के कारण अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या में काफी इजाफा होने वाला है. ऐसे में कई सावधानियां जरूरी है ताकि शहर का मौसम आपकी सेहत न बिगाड़ दे.

अगले पांच दिनों में पछुआ हवा का रहेगा प्रभाव

पटना में उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. यह अगले पांच दिनों तक बना रहेगा. इसके प्रभाव से प्रदेश का मौसम अगले पांच दिनाें तक शुष्क बने होने के साथ अधिकतम तापमान में सामान्य से दो चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान सतही हवा की गति 15-20 किमी प्रतिघंटा व झोंके के साथ हवा की गति 30 किमी प्रतिघंटा रहने का पूर्वानुमान है. शनिवार को पटना पूरे राज्य में सबसे अधिक गर्म रहा. 16 और 17 अप्रैल को पटना का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और 18 अप्रैल को 43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

दोपहर में सड़कों पर कम हुआ आवागमन

आजकल सुबह 10 बजते ही सूरज आसमान से आग उगलने लग रहा है. शाम चार-पांच बजे तक तेज धूप रह रही है. इसके कारण दोपहर में पटना की सड़कें खाली रह रही हैं. शुक्रवार को गर्मी और हीट वेब बढ़ने के कारण सड़कों पर लॉकडाउन जैसा नजारा दिखा. सड़कों पर काफी कम लोग नजर आये. गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे. वहीं शहर के कई इलाकों में निर्माण कार्यों के तेजी से होने से दिन भर विभिन्न एरिया में धूल और जाम की स्थिति बन रही है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

अभी और बढ़ेगा पटना का तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मौसम वैज्ञानिक संजय कुमार कहते हैं कि अगले कुछ दिनों में पटना का तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है. इसके साथ ही पटना समेत पूरे बिहार में हीट वेव या लू चलेगी. फिलहाल आंधी पानी का कोई संकेत नहीं है इसके कारण तापमान में गिरावट का फिलहाल कोई संकेत नहीं है. उन्होंने बताया कि अगर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाता है और यह सामान्य से 4.5 डिग्री या इससे अधिक होता है तो इसे हिट वेव या लू कहते हैं.

Also Read: 10 दिन में सात डिग्री बढ़ा पटना का तापमान, बदली लोगों की दिनचर्या, जानिए इस मौसम में कैसे रखें अपना ख्याल

तेज धूप और लू से बचकर रहने की जरूरत

शहर के चर्चित फिजिशियन डॉ दिवाकर तेजस्वी कहते हैं कि इन दिनों तेज धूप हो रही है, अगले कुछ दिनों में लू भी चलने लगेगी. ऐसे में बीमार होने से बचने के लिए कुछ सावधानियां जरूरी है. इस मौसम में ढ़ीला और सूती कपड़ा पहने ताकि वह पसीने को सोख सके. खानपान में सावधानी बरतें, मसालेदार और अधिक तला- भुना खाने से परहेज करें. खाली पेट घर से न निकलें बाहर खाली पेट तो घर से बाहर बिल्कुल भी नहीं निकले. इन दिनों शरीर में पानी और लवण की कमी हो जाती है इसलिए अपने पास हमेशा पानी और ओआरएस रखें और इसे पीते रहें. इसके अलावा इन दिनों ताजा भोजन करें. सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर नहीं निकलने दें. अगर निकलना मजबूरी हो तो रास्ते में बीच में कहीं छायादार जगह पर थोड़ी देर रुके. बच्चों और बुजुर्गों को बंद गाड़ी में धूप में नहीं छोड़े.

Exit mobile version