गर्मी का असर : जू में आम दिनों में दो हजार और वीकेंड पर पांच हजार घटी विजिटर्स की संख्या
अप्रैल माह में ही मई जैसी गर्मी पड़ने लगी है. पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है
संवाददाता, पटना अप्रैल माह में ही मई जैसी गर्मी पड़ने लगी है. पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. गर्मी के कारण जू में आने वाले दर्शकों की संख्या में काफी कमी आयी है. ठंड और सामान्य मौसम में विजिटर्स की संख्या आम दिनों में 6-7 हजार होती है और वीकेंड पर इसकी संख्या 13 हजार होती है. लेकिन तापमान में वृद्धि और गर्म हवा की वजह से आम दिनों में प्रतिदिन चार हजार और वीकेंड पर मात्र सात हजार लोग आ रहे हैं. जू में आम दिनों में दो हजार और वीकेंड पर पांच हजार विजिटर्स की संख्या घटी है. एक अप्रैल से 30 सितंबर तक जू के समय में बदलाव किया गया है. अब जू सुबह पांच बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुले रहे हैं. पार्कों में भी गर्मी का असर : गर्म हवा और गर्मी की वजह से पार्क में भी विजिटर्स की संख्या में अंतर आया है. सुबह के मॉर्निंग वॉक में जिस संख्या में लोग आते हैं वह वैसी की वैसी है. वहीं सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक विजिटर्स की संख्या ज्यादा कम होती है. पार्कों के बंद होने का समय 8 बजे का होता है तो ज्यादातर विजिटर्स 5 बजे के बाद ही पार्कों में होते हैं. पार्कों में सबसे ज्यादा लोग इको पार्क में आते हैं. यहां पर लोग लंबा समय बिताते हैं. आम दिनों में यहां पर 2500 और वीकेंड में 4-5 हजार लोग आते हैं लेकिन अभी आम दिनों में 2000 और वीकेंड पर 3500 से ज्यादा लोग लोग आते हैं. अन्य पार्कों में भी विजिटर्स की संख्या में 200-400 की कमी आयी है. पार्क प्रशासन का कहना है कि बढ़ती गर्मी, धूप और गर्म हवा से लोग परेशान हैं, जिसका असर यहां आने वाले विजिटर्स की संख्या से पता चल रहा है.