संवाददाता,पटना राज्य में चल रही भीषण लू की चपेट में आने के बाद लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ रहा है. हीट वेव का सर्वाधिक प्रभार औरंगाबाद, गया और अरवल जिलों में रहा. यहां अप्रैल से लेकर जून तक सर्वाधिक लोग लू में चपेट में आने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुई. अप्रैल से 16 जून तक राज्य में लू की चपेट में आने से 1982 लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जिसमें 1896 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. रविवार तक 27 मरीज अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहे थे, जबकि इस वर्ष पहली अप्रैल से अब तक 45 संदिग्ध मृतकों की संख्या बताया जा रही है. सूत्रों के अनुसार राज्य में पहली अप्रैल से 16 जून तक लू की चपेट में आने से औरंगाबाद जिला में 268 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जबकि इस दौरान गया जिले में 221 मरीज भर्ती हुए. अरवल जिले में 190, जहानाबाद जिले में 116, भोजपुर जिले में 160 लोग, नवादा में 12, कैमूर में 65, बक्सर में 76, नालंदा में 68, पटना में 123, रोहतास में 86, मुंगेर में 91, बेगूसराय में 19, शेखपुरा में 58, पूर्वी चंपारण में एक, मुजफ्फरपुर में छह, भागलपुर में 20, बांका में 173, पूर्णिया में नौ, कटिहार में पांच, सारण में 49, मधुबनी में चार, समस्तीपुर में एक और मधेपुरा में सात लोगों को भर्ती करना पड़ा. मेडिकल कॉलेज में भर्ती होनेवाले मरीजों में एएनएमसीएच,गया में 107, पीएमसीएच में 12 और जेएलएनएमसीएच, भागलपुर में पांच मरीज भर्ती कराये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है