Loading election data...

अगले चार दिन राज्य में जबरदस्त तपिश के आसार

बिहार में अगले चार दिनों तक गर्मी बढ़ेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 10:59 PM

– राज्य की कई जगहों पर पारा 40 डिग्री पार संवाददाता,पटना बिहार में अगले चार दिनों तक गर्मी बढ़ेगी. उच्चतम तापमान में दो से चार डिग्री का इजाफा होने के आसार हैं. राज्य में इसकी झलक सोमवार को ही देखने को मिली. राज्य के नौ जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. अगर पारा और ऊपर गया तो लू की स्थिति भी बन सकती है. आइएमडी के मुताबिक खगड़िया में उच्चतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस, रोहितास,नवादा और बांका में 40.7, मोतिहारी और गया में 40 और भोजपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इन सभी जगहों पर हवा में आद्रता की मात्रा 40 प्रतिशत से कम है. औरंगाबाद और शेखपुरा में तो आद्रता की मात्रा 20 फीसदी से भी कम है. आइएमडी के मुताबिक एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है. 18 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर पश्चिम भारत और और पूर्व में बिहार तक दिखाई दे सकता है.

Next Article

Exit mobile version