बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, आपदा प्रबंधन ने जारी की चेतावनी और हेल्पलाइन नंबर
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. साथ ही बारिश के दौरान घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है.
Bihar weather: बिहार के विभिन्न जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को हुई बारिश ने पिछले कुछ दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी है. लेकिन इसके साथ ही आसमान से बरसी आफत ने कई लोगों की जान भी ले ली है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बिजली गिरने से राज्य में 15 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद शुक्रवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम में बदलाव और बिजली गिरने से होने वाली मौतों को देखते हुए टोल फ्री इमरजेंसी नंबर जारी किया है. इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.
इन जिलों में होगी बारिश
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. जारी चेतावनी के अनुसार बांका, मुंगेर और बेगूसराय में एक-दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. भागलपुर, जमुई और खगड़िया में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. कटिहार, रोहतास, औरंगाबाद और गया में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन और बिजली के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
चेतावनी जारी करने के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी सहायता के लिए वे हेल्पलाइन नंबर 0612-2294204, 205 और टोल फ्री नंबर 1070 पर डायल कर सकते हैं.
Also Read: भागलपुर में कमजोर रहेगा मॉनसून, जानें कब तक ऊमस बनी रहेगी
खुले स्थान पर न रहने की सलाह
विभाग ने राज्य के लोगों से अपील किया है कि मौसम खराब होने या बारिश होने के दौरान किसी सुरक्षित जगह पर चले जाये. खेतों में काम करने वाले लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए मौसम खराब होते ही खेत से निकलकर किसी मकान में चले जाये और सुरक्षित रहे.