आज पटना में तेज बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से राज्य के 13 जिलों के साथ पटना में भी फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 12:33 AM

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से राज्य के 13 जिलों के साथ पटना में भी फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की गयी है. इस दौरान अगले 24 घंटे में जिले के कुछ भागों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के आधार पर जिला प्रशासन की ओर से सभी के लिए अलर्ट जारी किया गया है. डीएम ने संपूर्ण जिला आपदा प्रबंधन तंत्र को एसओपी के अनुसार सभी तैयारी सुनिश्चित रखने और अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. सभी लोगों से भी सजग रहने की अपील की गयी है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य में माॅनसून अभी सक्रिय है. 30 सितंबर से राज्य में मॉनसून की वापसी होती है, लेकिन अभी जो स्थिति बनी है, उसके मुताबकि इसमें अभी वक्त लग सकता है. अभी उत्तर-पश्चिम बंगाल में कम हवा का दबाव बना हुआ था, जिसका असर अगले 24 घंटे में देखने को मिल सकता है. इससे पटना जिले में गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि हो सकती है. वहीं, शुक्रवार को पूरे दिन शहर में हल्की-हल्की फुहार पड़ती रही. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आयी. शहर का अधिकतम पारा 29.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version