24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे राज्य में अगले सात दिन झमाझम बारिश

मॉनसून के अनुकूल परिस्थितियां बनने की वजह से अगले सात दिन तक करीब पूरे राज्य में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं.

संवाददाता,पटना मॉनसून के अनुकूल परिस्थितियां बनने की वजह से अगले सात दिन तक करीब पूरे राज्य में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं.आइएमडी ने वज्रपात होने और और नदियों के जलस्तर बढ़ने को लेकर सतर्क किया है. जलजमाव की स्थिति शहरी क्षेत्रों में देखी जा सकती है. हालांकि, खेती के लिए परिस्थितियां बेहद अनुकूल बन गयी हैं. सावनी बारिश की झड़ी लगी हुई है. लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य के औसत तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज हुई है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राज्य के 15 जिलों मसलन अरवल, औरंगाबाद , किशनगंज, नवादा, शेखपुरा, सीवान, पश्चिम चंपारण , जमुई, लखीसराय, नालंदा, खगड़िया, गया, बक्सर, अररिया और बांका में बारिश सामान्य या सामान्य से अधिक या सामान्य के बेहद करीब पहुंच गयी है. बता दें कि सामान्य से 20 प्रतिशत तक बारिश को तकनीकी तौर पर सामान्य माना जाता है. शेष जिलों में बारिश की मात्रा तेजी से सामान्य की ओर बढ़ रही है. इससे खासतौर पर किसानों ने राहत की सांस ली है. इससे खेती के दायरे में व्यापक इजाफा होने के आसार हैं. भूजल स्तर में सुधार होगा. राज्य में अभी तक सामान्य से 22 प्रतिशत कम 460.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. लगभग पूरे राज्य में व्यापक बारिश होने से राज्य का औसत उच्चतम तामपान 30 डिग्री के आसपास हो गया है. गौरतलब है कि शनिवार से रविवार की सुबह तक सीवान के रघुनाथपुर में 175 और दरौली में 138 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. इधर, पटना जिले के दानापुर में 126 मिलीमीटर और पुनपुन और दनियांवा में भारी बारिश हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें