बिहार में 2 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, 5 में रेड और 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे के लिए पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें 5 जिलों में रेड अलर्ट, 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी सभी जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.

By Anand Shekhar | August 3, 2024 10:02 AM
an image

Bihar Weather: बिहार के 14 जिलों में अगले 36 घंटों में भारी बारिश और आकशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक राज्य के दक्षिणी हिस्से और आसपास के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान राज्य में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

इन जिलों में बारिश की संभावना

राज्य में अगले 36 घंटों में औरंगाबाद, बांका, गया, जमुई, नवादा, के कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ अत्याधिक बारिश होने की संभावना है. वहीं, अरवल, भागलपुर, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास, लखीसराय, मंगेर, नालंदा, शेखपुरा के कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ भारी बारिश की प्रबंल संभावना है. इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पूरे राज्य में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और उससे सटे झारखंड के ऊपर कम दबाव का केंद्र बना हुआ है. इसके कारण बिहार में भी मानसून की सक्रियता को और बल मिलेगा. ऐसे में एक सप्ताह तक पूरे बिहार में मानसून के सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है. पूरे राज्य में लगातार बारिश होने के प्रबल आसार हैं.

Also Read: मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का मुख्य तटबंध टूटा, कई गांवों में घुसा पानी

आपदा प्रबंधन विभाग ने किया अलर्ट

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सभी डीएम को निर्देश दिया है कि अपने-अपने जिलों में अलर्ट मोड में रहे.लोगों को अलर्ट करते हुए मौसम खराब होने पर घरों में रहने की अपील करें. विभाग ने ठनका गिरने से हो रही मौत को देखते हुए टॉल फ्री नंबर, आपातकालीन नंबर जारी किया है. विभाग ने लोगों से अपील किया है कि वह किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2294204, 205 और टॉल फ्री नंबर 1070 पर डायल कर सकते है.

Exit mobile version