सुबह से देर रात तक बिहटा में फिर लगा भीषण जाम
बिहटा बिहटा में सड़क महाजाम से हाल के दिनों में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है.
संवाददाता, बिहटा बिहटा में सड़क महाजाम से हाल के दिनों में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. बिहटा का शायद ही ऐसा कोई इलाका है, जहां जाम नहीं लग रहा है. सुबह होते ही पटना, आरा और औरंगाबाद समेत विभिन्न इलाकों से बिहटा में वाहन आना शुरू कर देते हैं. वहीं दिन बीतने के बाद और देर शाम होते-होते बिहटा की मुख्य सड़क हो या लिंक रोड सभी मार्गों पर वाहनों के दबाव से सड़कें जाम से कराहने लगती हैं. इसके वजह से 10 मिनट का रास्ता लोगों को घंटों लग जाता है. जाम में स्कूली वाहन, एंबुलेंस और ऑफिस जाने-आने वाले लोग बिलबिलाते रहते हैं. लोग जाम से बचने के लिए एक सड़क छोड़ दूसरी सड़क से निकलने का प्रयास करते हैं, लेकिन कहीं भी नहीं बच पाते हैं. बुधवार को डीएम व एसएसपी ने वरीय पदाधिकारीयों के साथ पटना पश्चिमी क्षेत्र के दानापुर, मनेर और बिहटा में यातायात व्यवस्था सुचारु करने को लेकर बिहटा, मनेर और दानापुर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया था. इस दौरान डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बिहटा एयरपोर्ट, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड सड़क निर्माण और वैकल्पिक मार्ग के मद्देनजर सड़क जाम के स्थायी निराकरण और सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर मौजूद स्थानीय प्रशासन को दिशा-निर्देश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है