गांधी सेतु पर लगा भीषण जाम, फिर से खोलना पड़ा बंद किया गया पूर्वी लेन
पटना: गांधी सेतु पर सोमवार की शाम में इतना भीषण जाम लगा कि बीते चार दिनों से बंद पूर्वी लेन पर फिर से ट्रैफिक का आवागमन शुरू करना पड़ा. हलांकि ट्रैफिक एसपी के आदेश पर इसे केवल 24 घंटे के लिए खोला गया है और उसके बाद फिर से पहले की तरह केवल पश्चिमी लेन से दोनों तरफ के वाहनों का आना-जाना होगा.
पटना: गांधी सेतु पर सोमवार की शाम में इतना भीषण जाम लगा कि बीते चार दिनों से बंद पूर्वी लेन पर फिर से ट्रैफिक का आवागमन शुरू करना पड़ा. हलांकि ट्रैफिक एसपी के आदेश पर इसे केवल 24 घंटे के लिए खोला गया है और उसके बाद फिर से पहले की तरह केवल पश्चिमी लेन से दोनों तरफ के वाहनों का आना-जाना होगा.
गांधी सेतु पर ट्रैफिक का दबाव सोमवार की सुबह से ही सामान्य से अधिक था, लेकिन फिर भी दिन भर वाहनों का रूक रूक कर आना जाना होता रहा. लेकिन शाम सात बजे तक स्थिति भीषण हो गयी और पुल के दोनों लेन से वाहनों का आना जाना बिल्कुल बंद हो गया. इसी के साथ वाहनों की कतार बढ़ती चली गयी जो हाजीपुर से लेकर पटना सिरे पर टॉल प्लाजा तक पहुंच गयी. मजबूरन रात 9:30 बजे कंक्रीट सुपरस्ट्रक्चर को काटकर स्टील सुपरस्ट्रक्चर बनाने के लिए बंद किये गये गांधी सेतु के पूर्वी लेन को भी फिर से खोलना पड़ा.
दोनों लेन के एक साथ चालू होने के बाद वाहनों का धीरे धीरे पुल से निकलना शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा. वाहनों की लंबी कतार और उनके निकलने की धीमी रफ्तार को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी आश्वस्त नहीं थे कि रात भर में स्थिति सामान्य हो जायेगी. लिहाजा अगले 24 घंटे तक पूर्वी लेन पर भी वाहनों का आवागमन जारी रखने का फैसला लिया गया. देर रात तक र्ट्रैफिक डीएसपी टू अली अंसारी समेत पुल पर तैनात ट्रैफिक सब इंसपेक्टर और सिपाही जाम को छुड़ाने और आवागमन को सामान्य बनाने के प्रयास में लगे रहे.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya