आज रात से पटना सिटी में नहीं चलेंगे भारी वाहन
श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाशोत्सव समारोह के अवसर पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है.
संवाददाता, पटना श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाशोत्सव समारोह के अवसर पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार तीन जनवरी की मध्य रात्रि से सात जनवरी की मध्य रात्रि तक पटना सिटी इलाके में भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी. भारी वाहन दीदारगंज से अशोक राजपथ में पश्चिम की तरफ नहीं आयेंगे. इन वाहनों का परिचालन न्यू बाइपास होकर कराया जायेगा. वहीं, इस अवधि के दौरान बाजार समिति जरूरी सामग्री लेकर आने वाले व्यावसायिक व मालवाहक वाहनों का परिचालन रात दो बजे से सुबह चार बजे तक होगा. नगर कीर्तन के अवसर पर पांच जनवरी की सुबह चार बजे से रात तक अशोक राजपथ में गायघाट से दीदारगंज तक सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी. चार जनवरी की सुबह चार बजे से छह जनवरी की सुबह छह बजे तक अशोक राजपथ में गायघाट से पूरब दरवाजा तक ऑटो व छोटे व्यावसायिक वाहन नहीं चलेंगे. ये वाहन गायघाट से डंका ईमली से नवाब बहादुर रोड होते हुए सुदर्शन पथ से तुलसी मंडी से अगमकुआं आरओबी होते हुए पटना साहिब तक जायेंगे और वापसी पुनः इसी मार्ग से होगी. वहीं, चार जनवरी की रात से सात जनवरी की सुबह छह बजे तक पश्चिम दरवाजा से पूरब दरवाजा के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है