पटना सिटी. घर का दरवाजा खुलवा घुसे बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर घर की महिला व बच्चों को बंधक बना कर लगभग 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और दो लाख रुपये नकद समेत अन्य सामान लूट ले गये. घटना मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के नवनीत नगर मुहल्ला में बीते मंगलवार की देर शाम घटी है. पीड़ितों की शिकायत पर मेहंदीगंज थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन आरंभ किया है. इस दौरान मौके पर एफएसएल की टीम और डाग स्क्वायड दस्ता को बुलाया गया है.
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि चार की संख्या में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों के पहचान के लिए पुलिस आसपास व मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.सात-पतोहू को बनाया बंधक चेताया धन प्यारा है या पोता
विनोद यादव की पत्नी सविता ने बताया कि मंगलवार की देर शाम घर का दरवाजा खटखटाने पर दरवाजा खोला, तभी अचानक से हाथ में पिस्टल व चाकू लिये आधा दर्जन डकैत घर के अंदर आ गये और धक्का देकर मुझे गिरा दिया.
घर में रही पतोहू नंदिनी के सिर पर चाकू व पिस्टल तान दिया. इसके बाद अलमीरा व अटैची की चाबी मांगने लगे. मैंने कहा चाबी मेरे पास नहीं है, तो पोते को गोद में उठा लिया और कहा कि तुम लोगों को धन प्यारा है या पोता. यहीं पर पटक कर मारे देंगे. फिर चाकू निकाल पोते को भी कब्जा में ले लिया.भयभीत घर में रही सास-पतोहू व पोते को बंधक बनाये बदमाशों ने घर के अंदर से बंद कर दिया और टीवी की आवाज तेज कर दिया, ताकि बाहर आवाज नहीं जा सके. इसके बाद मकान के उपरि तल्ले व नीचे हर कमरे में जाकर आलमीरा तोड़ सोने-चांदी के आभूषण और लगभग दो लाख रुपये लेकर बैग में रख फरार हो गये.
जमीन का है कारोबार, चलाते साइबर कैफे
पीड़ित संदीप कुमार ने बताया कि जमीन का कारोबार करते हैं और दोस्त के साथ मिल कर साइबर कैफे चलाते हैं. देर शाम छोटा भाई ने फोन कर घटना की सूचना दी.
घर पहुंचा तो देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है. डकैतों ने लगभग दो लाख रुपये नकद व 20 से 25 लाख रुपये के सोना-चांदी के आभूषण लेकर फरार हुए हैं. पीड़ित ने बताया कि बदमाशों की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष होगी. वो स्थानीय भाषा में आपस में बातचीत कर रह थे. घटना के बाद परिवार में भय का माहौल बना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है