परिवार को बंधक बना 50 हजार नकद व ढाई लाख के गहने लूटे

Patna News : वार्ड तेईस में रेलवे यार्ड के दक्षिण खेत में बने मकान में गुरुवार की देर रात दो बजे नकाबपोश पांच बदमाशों ने छत के सहारे घर में घुस गृहस्वामी और उसके पत्नी, दो बच्चों को बंदूक की नोक पर कब्जे में लेकर पचास हजार नगद व ढाई लाख के जेवर लूट लिये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 12:28 AM
an image

फतुहा. वार्ड तेईस में रेलवे यार्ड के दक्षिण खेत में बने मकान में गुरुवार की देर रात दो बजे नकाबपोश पांच बदमाशों ने छत के सहारे घर में घुस गृहस्वामी और उसके पत्नी, दो बच्चों को बंदूक की नोक पर कब्जे में लेकर पचास हजार नगद व ढाई लाख के जेवर लूट लिये. पीड़ित मकान मालिक सुरजकांत रवि ने बताया कि परिवार के साथ घर में सोए थे. रात के करीब दो बजे मकान की छत के सहारे पांच हथियारबंद लुटेरे घर में घुस गये और मुझे और पत्नी और दो बच्चाें को हथियार के बल पर चौकी पर बैठा कब्जे में ले लिया और गोदरेज के ताला खुलवा कर उसमें रखे पचास हजार नगद और एक सोने का हार, मंगलसूत्र, झुमका और जिउतिया सहित लगभग तीन लाख के समान लूट लिये. जाते-जाते कहा कि शोर करोगे तो गोली मार देंगे. पांच लुटेरों में तीन नकाबपोश थे और दो का चेहरा खुला हुआ था. लुटेरों के जाने के बाद घर से बाहर निकल आसपास के लोगों को उठाया और फतुहा थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही फतुहा की 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पीड़ित गृह स्वामी ने फतुहा थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version