17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सभी जिलों के पुलिस लाइन में अब उतर सकेगा हेलिकॉप्टर, नाइट लैंडिंग के साथ बनेंगे हेलीपैड

बिहार सरकार ने सभी जिलों को विमान सेवा से जोड़ने की व्यापक योजना तैयार की है. रात के समय भी अब विमानों की लैंडिंग करायी जा सकेगी. सभी जिलों के पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाये जाएंगे.

बिहार सरकार ने सभी जिलों को विमान सेवा से जोड़ने की व्यापक योजना तैयार की है. ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि रात के समय भी जिलों में हैलीकॉप्टर लैंडिंग करायी जा सके. आपदा सहित अन्य कार्यों को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों के पुलिस लाइन में हेलीपैड के निर्माण की योजना तैयार की गयी है.

हेलीपैड पर नाइट लैंडिंग की रहेगी व्यवस्था

रात के समय भी हेलीकॉप्टर की लैंडिंग और उड़ान को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस लाइन में स्थापित होने वाले हेलीपैड पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था की जायेगी. बिहार में बाढ़ और भूकंप जैसी आपदाओं को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है, जिससे किसी भी समय राहत पहुंचायी जा सके.

पुलिस लाइनों में नाइट लैंडिंग के साथ हेलीपैड बनाने की स्वीकृति

मंत्रिमंडल सचिवालय ने 2022-23 में जिलों के पुलिस लाइनों में नाइट लैंडिंग के साथ हेलीपैड बनाने की स्वीकृति दी है. सरकार की ओर से नागर विमानन पर होने वाले खर्च में मशीन और उपकरणों पर इस वित्तीय वर्ष में कुल 24 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया है. इसी प्रकार से हवाई अड्डों के मुख्य निर्माण के लिए राज्य योजना से 172 करोड़ 16 लाख राशि का प्रावधान किया गया है.

Also Read: बिहार विधान परिषद लंबे अरसे बाद फुल स्ट्रेंथ में, डॉक्टर व इंजीनियर समेत 10वीं से कम योग्यता वाले भी MLC
हवाई अड्डों की संरचना विकास के लिए प्रावधान

इसी प्रकार से हवाई अड्डों की संरचना विकास के लिए सरकार द्वारा 196 करोड़ 16 लाख का प्रावधान किया गया है. विभाग द्वारा इसके साथ ही उड्डयन संस्थान के लिए सिमुलेटर की खरीद की जायेगी, जिससे प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके अलावा निदेशालय स्तर पर बिहार उड्डयन संस्थान एवं वायुयान संगठन के लिए तीन हैंगर का निर्माण और शैक्षणिक भवन एवं निदेशालय के प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें