23 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : विद्यार्थियों में सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखने में करें मदद

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर पटना विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की ओर से जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया

-विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर हुई जागरूकता कार्यशाला संवाददाता, पटना विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर पटना विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की ओर से जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बताया गया कि इस दिन का लक्ष्य दुनिया भर में आत्महत्या की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट ने आत्महत्या की वर्तमान स्थिति, लक्षण, कारण और बचाव पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पढ़ाने के साथ ही विद्यार्थियों के सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य और समग्र विकास को सुनिश्चित करने में भी उनकी आवश्यक भूमिका है. उन्होंने क्लाइंट से उभरे अनुभव को भी साझा करते हुए विद्यार्थियों की भी जिज्ञासा को शांत किया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार ने आने वाले समय में मनोवैज्ञानिक की महत्ता को रेखांकित किया व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की. चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को विभागाध्यक्ष डॉ शिव सागर प्रसाद व डॉ श्रुति नारायण ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में सुकन्या कुमारी प्रथम, नित्या बंसल द्वितीय व नेहा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ शिव सागर प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें