बाढ़ से पीड़ित लोगों की करें मदद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना और वैशाली जिले में गंगा नदी के जल स्तर का हवाई सर्वेक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 11:45 PM

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना और वैशाली जिले में गंगा नदी के जल स्तर का हवाई सर्वेक्षण किया, साथ ही बाढ़ आने पर प्रभावितों को पूरी सहायता का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सभी जिलों और संबद्ध विभागों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं, इसका अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाये. अभियंता पूरी तरह अलर्ट रहें और वरीय पदाधिकारी स्थल पर कैंप करते रहें. अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने कहा कि नाव संचालन, पॉलिथीन शीट्स, राहत सामग्री की उपलब्धता, दवा, पशुचारा, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई, ड्राइ राशन पैकेट्स और फूड पैकेट्स की व्यवस्था रखें. जिला आपातकालीन संचालन केंद्र आदि के संबंध में पूरी व्यवस्था रखें, जिससे कि लोगों को तुरंत राहत पहुंचाया जा सके. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार मॉनीटरिंग करते रहें. पानी बढ़ने वाले निचले इलाकों में संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें. जिलाधिकारी लगातार निगरानी करते रहें. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग लगातार अनुश्रवण करते रहें कि और क्या-क्या करने की जरूरत है ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो. ये रहे मौजूद: निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार और मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version