हेमंत सरकार ने झारखंड को किया खोखला : श्रवण कुमार

जदयू प्रदेश कार्यालय में बुधवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं का निबटारा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 1:16 AM
an image

दरभंगा एम्स के निर्माण से उत्तर बिहार की बड़ी आबादी को होगा फायदा : जयंत राज स्थानांतरण और पदस्थापन की नयी नीति शिक्षकों के व्यापक हित में : सुनील कुमार संवाददाता,पटना जदयू प्रदेश कार्यालय में बुधवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं का निबटारा किया. संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार उपचुनाव में सभी चार विधानसभा सीटों पर एनडीए के पक्ष में जनादेश आयेगा. नीतीश सरकार ने अपने कार्यकाल में समाज के हर वर्ग का कल्याण और उत्थान किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड को खोखला किया है. मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं. झारखंड की जनता एनडीए के पक्ष में पूरी तरह से गोलबंद है और पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. मंत्री जयंत राज ने कहा कि दरभंगा एम्स का निर्माण होने से मिथिला सहित पूरे उत्तर बिहार की बड़ी आबादी को फायदा होगा. डबल इंजन की एनडीए सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का चुनाव प्रचार में जाना सभी चार सीटों पर एनडीए की जीत को सुनिश्चित कर दिया है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन संबंधित नयी नीति को उदार बनाया गया है. अधिसंख्य लोग इससे संतुष्ट हैं. स्थानांतरण और पदस्थापन की नयी नीति शिक्षकों के व्यापक हित में है . इसे अंतिम रूप देने में सभी जरूरी पहलुओं को भी ध्यान में रखा गया है. इस मौके पर सांसद अजय मंडल, विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ और प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version